रामनवमी पर हुआ बड़ा हादसा ... मंदिर के कुएं में दर्जनों लोग गिरे, भक्तों के बीच मची भगदड़, हर ओर चीत्कार

DESK. रामनवमी पर रामलला के जन्मोत्सव में शामिल हो रहे भक्तों के बीच गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. इंदौर के श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में मंदिर के कुएं का ऊपरी हिस्सा धंस जाने से वहां मौजूद दर्जनों लोग उसमें गिर गए. अनुमानित रूप से 25 से अधिक लोग बावड़ी में गिर गए.

घटना के बाद चारो तरफ अफरातफरी मच गई. बदहवास लोग किसी तरह वहां से जान बचाकर भागने के लिए इधर उधर दौड़ते दिखे. वहीं कई लोग अपने लापता परिजनों की तलाश में भटकते दिखे. इन सबके बीच राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. वहीं दुर्घटना के बाद प्रशासन की टीम सक्रिय हुयी और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास शुरू है. 

इस बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य को युद्धस्तर पर शुरू करने और मौजूदा स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने हादसे पर दुख जताया है.