Big Breaking - मोतिहारी में आवासीय मकान में आग लगने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत,

मोतिहारी के घोड़ासहन पुरनहिया स्टेट बैंक के समीप अहले सुबह आवासीय मकान में भीषण आग लग गई. सूचना के अनुसार घर के अंदर पांच लोग मौजूद हैं. स्थनीय लोग आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. फायर ब्रिगेड को सूचना मिलने के बाद कई फायर बिग्रेड की गाड़ी और एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंची है. वहीं पुलिस प्रशासन भी घटना स्थल पर मौजूद है.मोतिहारी के घोड़ासहन में पुरनहिया स्टेट बैंक के पास आवासीय मकान में अचानक आग लगने घर मे सोए 5 सदस्य आग की लपेटे में घिर गए .घटना अहले सुबह 4 बजे की बतायी जा रही है .