ओवैसी की पार्टी AIMIM की बड़ी तैयारी: बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान की हो रही शुरूआत, सीमांचल के बाद अब तिरहुत की 48 विधानसभा क्षेत्रों पर विशेष नजर...

ओवैसी की पार्टी AIMIM की बड़ी तैयारी: बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान की हो रही शुरूआत, सीमांचल के बाद अब तिरहुत की 48 विधानसभा क्षेत्रों पर विशेष नजर...

PATNA: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की बिहार पर पूरी नजर है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी अंदर ही अंदर तैयारी में जुटी है. खबर है कि विस की चार सीटों पर होने वाले उप चुनाव में भी ओवैसी की पार्टी उम्मीदवार उतारेगी. वहीं, 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर एआईएमआईएम अभी से होमवर्क में जुटी है. पार्टी की नजर न सिर्फ सीमांचल पर है बल्कि बिहार विधानसभा की अन्य सीटों पर भी टिक गई है. सूबे के दूसरे हिस्सों में पार्टी का विस्तार हो, इसके लिए सदस्यता अभियान की शुरूआत की जा रही है.  

RJD के लिए मुश्किल खड़ी करेगी ओवैसी की पार्टी 

अब तक असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम सीमांचल के जिलों में अपना आधार बढ़ा रही थी. बिहार विधान सभा चुनाव-2020 में पार्टी को सीमांचल की पांच सीटों पर सफलता मिली थी और राजद को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. पार्टी के पांच विधायक पहली दफे चुनकर विधान सभा पहुंचे थे. हालांकि राजद ने AIMIM के पांच में चार विधायकों को तोड़कर अपने पाले में  मिला लिया है. अब सिर्फ एक विधायक हैं, जो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. बदली हुई परिस्थिति में यह दल सीमांचल के साथ-साथ मिथिलांचल और तिरहुत पर भी नजर टिका दी है. तिरहुत प्रमंडल में मुजफ्फऱपुर, वैशाली, सीतामढ़ी,पूर्वी और पश्चिमी चंपारण और शिवहर जिले आते हैं. पार्टी ने तिरहुत की 48 विधानसभा सीटों पर नजर टिका दी है. इन सीटों पर अपनी पहुंच और पकड़ बढ़ाने की कोशिश है. बताया जा रहा कि अगले विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएमइन सीटों पर अपना उम्मीदवार दे सकती है. खबर है कि आने वाले महीनों में पार्टी उम्मीदवारों के चयन का काम पूरी कर लेगी. 

सदस्यता अभियान की हो रही शुरूआत.....

तिरहुत में एआईएमआईएम का जनाधार बढ़े, इसको लेकर सदस्यता अभियान की शुरूआत की जाने वाली है. 26 सितंबर से लेकर 26 अक्टूबर तक तिरहुत के जिलों में पार्टी बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चलायेगी. सदस्यता अभियान में न सिर्फ मुस्लिम बल्कि हिंदुओं पर भी फोकस किया जायेगा. पार्टी अब हाईटेक भी हो रही है. ऑन लाइन मीटिंग के साथ-साथ ऑन लाइन मेंबरशिप ड्राइव चलाया जाना है. पार्टी न्यू टेक्नोलॉजी से जुड़ रही है. 

मुस्लिम की पार्टी क्यों नहीं सेक्यूलर हो सकती ? - राणा रंजीत 

एआईएमआईएम के तिरहुत प्रमंडल के प्रभारी राणा रंजीत सिंह ने बताया कि इस प्रमंडल में बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान की शुरूआत की जा रही है. इसकी तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि अगर पासवान की पार्टी, मांझी की पार्टी, कुर्मी की पार्टी, सहनी की पार्टी,यादव की पार्टी सेक्यूलर हो सकती है तो फिर मुस्लिम की पार्टी क्यों नहीं सेक्यूलर हो सकती है. उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान साहब, राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन और प्रदेश महासचिव इंजीनियर आफताब पार्टी की जनाधार बढ़ाने पर काम कर रहे हैं. 

Editor's Picks