हैवानियत की हद ! बेगूसराय में बदमाशों ने 80 साल की बुजुर्ग महिला से किया दुष्कर्म, मारपीट कर किया जख्मी, जांच में जुटी पुलिस

हैवानियत की हद ! बेगूसराय में बदमाशों ने 80 साल की बुजुर्ग महिला से किया दुष्कर्म, मारपीट कर किया जख्मी, जांच में जुटी पुलिस

BEGUSARAI : बेगूसराय में मायके में रह रही एक बुजुर्ग महिला के साथ बदमाशों ने रेप की घटना को अंजाम दिया। घटना मंगलवार की रात बखरी थाना क्षेत्र के एक गांव में बदमाशों के द्वारा अंजाम दिया गया है। बताया जाता है कि 80 साल की महिला अपने मायके में गांव के बाहर एक झोपड़ी नुमा घर में रहती थी। आज सुबह जब लोग वहां पहुंचे तो महिला जख्मी अवस्था में अपने घर में पड़ी हुई थी।  जिसके बाद घटना की सूचना बखरी थाना पुलिस को दी गई। 

महिला के साथ मारपीट कर दुष्कर्म की घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे और इसके साथ ही बखरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला को इलाज के लिए पहले बखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया और वहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया है।

परिजनों के अनुसार महिला की पति की मौत हो गई थी और उसे बाल बच्चे भी नहीं थे। इसलिए वह मायके में रहती थी। मायके में भी उसके भाई भतीजा बाहर रहते हैं और यह महिला गांव के बाहर एक डेरा पर अकेले रहती थी। आशंका जताई जा रही है कि देर रात बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट की और उसके बाद रेप की घटना को अंजाम दिया है। 



फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि पूरा मामला क्या है। हालांकि एसपी मनीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि महिला के साथ मारपीट कर दुष्कर्म की घटना हुई है।  इस घटना को लेकर बखरी डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है जो पूरे मामले की जांच कर रही है।

बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट 

Editor's Picks