BIHAR CRIME: देवी विसर्जन के बाद एक बार फिर सक्रिय हुए चोर, माता के गहने सहित दान पेटी कर दी साफ

PATNA CITY: एक तरफ पुलिस नवरात्रा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने की बात कहती रही तो दूसरी तरफ अपराधी लगातार पुलिस की सुरक्षा  व्यवस्था के दावों की पोल खोलते रहे। पटनासिटी में नवरात्रि के दौरान हत्या से लेकर अन्य छिटपुट घटनाएं होती रही। अब तो चोरों की नज़र मंदिर के चढ़ावे पर भी टिक गई है।

ताज़ा मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित पंचित बैठका अखाड़ा का है, जहां पर कुम्हरार की बड़ी देवी जी की मूर्ति स्थापित की जाती रही है। नवरात्रि में जो माता के भक्तों द्वारा जो चढ़ावा आया था, जिनमें नगद पैसे सहित सोने के गहने भी शामिल थे, उसको चोरों ने चुरा लिया। इतना ही नहीं, तीन दान पत्र में रखे नगद रुपए भी गायब मिले।

इस घटना को लेकर मंदिर अध्यक्ष का कहना है कि इस बार पूजा में माता को सोने के गहने भी भक्तों के द्वारा चढ़ाए गए थे और तीन दान पत्र में से भी नगद पैसे गायब मिले। उन्होंने बताया कि करीब लाखो के नगद सहित गहनों की चोरी हो गयी। फिलहाल मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।