बिहार को मिले 10 नए आईपीएस अधिकारी... 4 आईपीएस को मिला होम कैडर, बिहार पुलिस हुई और ज्यादा सशक्त

पटना. बिहार को 10 नए आईपीएस अधिकारी मिले हैं। इसमें 4 आईपीएस ऐसे हैं जो बिहार मूल के हैं और शेष 6 अन्य राज्यों से बिहार कैडर में शामिल हुए हैं। दरअसल, सिविल सेवा परीक्षा 2021 के नतीजों के आधार पर 2022 बैच के आईपीएस अधिकारियों को कैडर आवंटित किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी 200 नये आईपीएस अफसरों की लिस्ट में से लगभग 37 आईपीएस अफसरों  को होम कैडर आवंटित किया गया है।

 इस साल यूपी के हिस्से में 19 और बिहार को 10 नये अफसर मिले हैं। देश को जो 200 नये आईपीएस अफसर मिले हैं, उनमें यूपी के 29 और राजस्थान के 27 अभ्यर्थी आईपीएस बने हैं। देखा जाए तो इस साल के आईपीएस अफसरों की सूची में यूपी और राजस्थान के अफसरों का दबदबा है। 

होम कैडर पाने वालों में 83 वीं रैंक पाने वाली शैलजा, 105 वीं रैंक पाने वाले संकेत कुमार, 146वीं रैंक पाने वाले अभिनव और 330 वीं रैंक पाने वाली साक्षी कुमार को बिहार कैडर मिला है। 123वीं रैंक कृतिका शुक्ला, 132वीं रैंक मयंक पाठक, 148वीं रैंक देवेश चतुर्वेदी, 16़4वीं रैंक विवेक तिवारी, 381वीं रैंक मनोज कुमार यादव, 508वीं रैंक गौतम राय, 413वीं रैंक आलोक कुमार को यूपी कैडर आवंटित किया गया है। 81 वीं रैंक पाने वाली ईशू अग्रवाल और 376 वीं रैंक पाने वाले हर्षित मेहार को छत्तीसगढ कैडर दिया गया है। मध्य प्रदेश के राहुल देशमुख, आदित्य पटले और मिनी शुक्ला को होम कैडर मिला है।

इसके अतिरिक्त जिन्हें होम कैडर मिला है उसमें अमित आनन्द, वेदांत शंकर, नजीश उमर अंसारी को झारखंड कैडर, महाराष्ट्र के अनिकेत हिरडे और वृष्टि जैन को होम कैडर मिला। एनजे बेनाका प्रसाद को कर्नाटक, वी मनीषा को आंध्र प्रदेश, चितारंजन और चैतन्य रेड्डी को तेलंगाना का होम कैडर मिला है. विशाल जांगीड़ और अजय सिंह राठौर को राजस्थान, मधन सी और सतीश कुमार वी को तमिलनाडु, इंजीनियर महेंद्र भाई और जयवीर गदवी को गुजरात और अपर्णा ओ, अंजली और किरन पीबी को केरल का होम कैडर मिला है. इसके अलावा ऋषभ भोला को पंजाब कैडर और फैसल खान और उत्तम को हरियाणा कैडर आवंटित किया गया है।