Bihar Land Survey Online Apply: ऑनलाइन आवेदन में आ रही परेशानी, तो ऐसे करें जमीन सर्वे से जुड़े कागजात अपलोड

Bihar Land Survey Online Apply: ऑनलाइन आवेदन में आ रही परेशानी, तो ऐसे करें जमीन सर्वे से जुड़े कागजात अपलोड

Bihar Land Survey Online बिहार में जमीन सर्वे का काम जारी है. सरकार कह रही है आप अपने कागजात ऑनलाइन जमा करें.  लेकिन ऑनलाइन आवेदन करने में सबसे बड़ी समस्या  इससे संबंधित लिंक खुलने को लेकर आ रही है.  लिंक खुल भी रहा है  तो आवेदन के साथ कागजात अपलोड करने में भी बहुत समय लग रहा है. कई बार साइट खोलने पर मुश्किल से अपलोड हो रहा है.


इस प्रकार की शिकायत सभी जगहों से आ रही है.  दूर दराज बैठे लोगों को इससे सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. विवश होकर ऐसे लोगों को अपना आवेदन और कागजात लेकर दूरदराज इलाकों से चलकर शिविरों में आना पड़ रहा है.  हालांकि, ऑनलाइन वेबसाइट खुलने से संबंधित समस्या राजधानी पटना में कम है.


सूत्रों के अनुसार जमीन सर्वे के लिए जरूरी कागजात इकट्ठा करने के लिए लोग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से जारी पंजी-2 की रिपोर्ट भी ऑनलाइन देखना चाहते हैं. साथ ही भू-लगान जमा करना चाहते हैं तो इससे संबंधित वेबसाइटों के बारे में भी शिकायत मिल रही है कि वेबसाइट नहीं खुल रही है.


 विभाग के आधिकारिक सूत्रों का इस संबंध में कहना है कि कई बार लोग आवेदन के साथ अधिक संख्या में कागजात जमा कर रहे हैं. इस कारण से कागज अपलोड होने में परेशानी आ रही है. यदि जमीन से संबंधित कागजात अधिक हो तो लोगों को अलग-अलग आवेदन करना चाहिए. ऐसे में फाइल छोटी रहेगी और आसानी से वेबसाइट पर अपलोड हो जायेगी.

Editor's Picks