बिहार में कोरोना से आज 4 मरीजों की मौत,पटना से लेकर नवादा तक पॉजिटिव मरीजों की गई जान...

PATNA : बिहार में कोरोना बेकाबू होते जा रहा है।सूबे में पॉजिटिव केस की संख्या 9170 पर पहुंच गई है।वहीं रविवार को कोरोना से 4 मरीजों की मौत हो गई है।नवादा में एक.पटना में एक,सासाराम और नालंदा में एक-एक मरीजों की मौत हो गई है।पटना के एनएमसीएच में आज सुबह एक कोरोना मरीज की मौत हुई है।इस तरह से बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या 62 पर पहुंच गई है।

बिहार में शनिवार की शाम तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 58 थी लेकिन रविवार की सुबह में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 62 पर पहुंच गई है।

 स्वास्थ्य विभाग ने 28 जून का पहला कोरोना अपडेट जारी किया है. राज्य में 138 नए संक्रमित मरीजों के साथ आंकड़ा 9000 के पार चला गया है. बिहार में कुल अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 9170 पर पहुंच गई है.पटना में एक साथ कुल 20 नए संक्रमण के मामले मिले हैं.