बिहार में कोरोना का कहर जारी, फिर मिले 344 मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 4251

PATNA : बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. हालाँकि राहत की बात यह है की आज राज्य कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आ गयी है. जिसे 16 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मियों को दिया जायेगा. लगभग 5 लाख 52 हज़ार डोज को आज स्पाइस जेट विमान से पटना लाया गया है. जिसे डीप फ्रीजर वाहन से एनएमसीएच ले जाया गया.
उधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी किये गए अपडेट के अनुसार आज राज्य में 344 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. इनमें सबसे अधिक कोरोना के मरीजों की संख्या पटना जिले में हैं. जहाँ कोरोना के 135 नए मामले सामने आये हैं.
वहीँ अन्य जिलों की बात करें तो बांका में 10, बेगूसराय में 31, जहानाबाद में 13, मुजफ्फरपुर में 13, रोहतास में 12 और समस्तीपुर में 9 मरीज मिले हैं. वहीँ वैशाली में 7, सहरसा में 1, नवादा में 9, नालंदा में 6 और भोजपुर में 9 मरीज मिले हैं. बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 4251 हो गयी है.