Bihar news: मुंगेर रेल कारखाना में टला बड़ा हादसा , जमालपुर में क्रेन चालू की पुल्ली खुलकर नीचे गिरा, मचा हड़कंप, रेल कर्मियों ने भाग कर बचाई जान

Bihar news: मुंगेर रेल कारखाना में टला बड़ा हादसा , जमालपुर  में क्रेन चालू की पुल्ली खुलकर नीचे गिरा, मचा हड़कंप,  रेल कर्मियों ने भाग कर बचाई जान

मुंगेर: . बिहार के मुंगेर से बड़ी खबर आ रही है जहां जमालपुर रेल कारखाना wrs 4 शॉप में नया हेड क्रेन चालू करते ही पुल्ली खुलकर नीचे गिरा, इससे अफरातफरी का माहौल मच गया है.  हादसे में बाल बाल  अधिकारी , इंजीनियर्स व रेलकर्मियों ने जान बचाई 

रेल कारखाना जमालपुर में एक बार फिर से अफरातफरी उस समय मच गयी।जब डब्लूआरएस फोर में एक नया हेड क्रेन को सेटअप कर चालू किया गया। क्रेन चालू होते ही अचानक हेड क्रेन का पुल्ली खुलकर ऊंचाई से नीचे गिर गया। इस हादसे में रेल अधिकारी, कंपनी के इंजीनियर्स सहित रेलकर्मी बाल-बाल 

बच गए हैं। हालांकि इस घटना की पुष्टि रेल अधिकारी ने नहीं की है। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार शाम करीब सात बजे रेल अधिकारियों व कंपनी के इंजीनियर्स जब एक नया हेड क्रेन का सेटअप डब्लूआरएस फोर में कर रहे थे, तभी अचानक क्रेन का पुल्ली (हुक) खुलकर नीचे गिरा है।

 पुल्ली के नीचे गिरते ही शॉपकर्मियों के बीच अफरातफरी मची गयी। सूचना पर रेल अधिकारी सहित आरपीएफ पुलिस-पदाधिकारी पहुंचे। हालांकि थोड़ी देर के बाद पुल्ली को क्रेन से जोड़ दिया गया, तथा फिर से ट्रायल किया गया।


Bihar news, munger news, Major accident averted at Jamalpur Railway 


Editor's Picks