Bihar news: मुंगेर में 21 से 27 सितंबर तक अलर्ट, एसटीएफ, एसएसबी, सीआरपीएफ का कॉम्बिंग ऑपरेशन , जानिए क्या है वजह
मुंगेर- 21 सितम्बर से लेकर 27 सितम्बर तक नक्सलियों द्वारा मनाए जा रहे स्थापना दिवस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. मुंगेर एसपी के निर्देष पर एसटीएफ, एसएसबी, सीआरपीएफ एवं जिला बल के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ जंगलों में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
21 सितम्बर से लेकर 27 सितम्बर तक नक्सलियों द्वारा मनाए जा रहे स्थापना दिवस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मूड में है. मुंगेर एसपी के निर्देष पर एसटीएफ, एसएसबी, सीआरपीएफ एवं जिला बल के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ जंगलों में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है .
इस इलाके मे नक्सली बैक फूट पर है लेकिन सतर्कता के तौर पर एसटीएफ, एसएसबी, सीआरपीएफ के द्वारा हवेली खड़गपुर के राजासराय, कंदनी और श्यामपुर के घोड़ा खुर,जल कुण्ड और धरहरा के सतघरवा, बरमसिया, लड़ैयातांड के गौरैया, अमरासनी आदि इलाकों में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
सेना के जवान हो या जिला बल मौसम कि परवाह किए बगैर बारीश के इस मौसम में झामा झाम बारिश मे भी जंगलों कि खाक छान रहे है ताकि हम चैन से सो सकें.
रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान