Bihar News: मुर्गा में सटा बाइक तो युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, अब पुलिस ने मामले में की बड़ी कार्रवाई
Bihar News: बिहार के नवादा से अजीबो-गरीब मामला सामने आया था। जहां मुर्गा के लिए एक युवक की हत्या कर दी गई थी। वहीं अब इस मामले में नवादा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हत्याकांड मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने हत्या के कारणों का भी खुलासा किया है।
दरअसल, एसपी नवादा अभिनव धीमान ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी। एसपी के अनुसार नरहट थाना क्षेत्र के रहमत नगर-बभनौर में 11 सितंबर को एक युवक की बाइक मो. अशरफ अली के मुर्गा से सट गई थी। इसके कारण विवाद हुआ और बाइक सवार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट से कर दिया। जख्मी युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया था। जहां 14 सितंबर को उसकी मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई थी। पटना पीएमसीएच पहुंचकर 13 सितंबर को जख्मी व्यक्ति का फर्द बयान दर्ज कर नरहट थाना में कांड दर्ज किया गया था।
कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नवादा के द्वारा थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया। उक्त टीम ने आसूचना संकलन एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर कांड में लिप्त एक अभियुक्त को वजीरगंज गया एवं शेष 3 को तिलैया स्टेशन से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ अपना अपराध स्वीकार करते हुए घटना के बारे में पूरी जानकारी दी। तत्पश्चात सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहम्मद जावेद आलम उम्र 30 वर्ष, मोहम्मद साबिर आलम उम्र 24 वर्ष, मो. आमिर आलम उम्र 20 वर्ष तीनाें पिता स्व. आली हुसैन, ग्राम-रहमत नगर-बभनौर थाना-नरहट, जिला-नवादा एवं मो. शोएब उम्र 45 वर्ष पिता-मकबूल, ग्राम-रहमतनगर-बभनौर, थाना-नरहट, जिला-नवादा शामिल है। बता दें कि मृतक युवक सन्नी कुमार पिता सनोज राजवंशी पड़ोस के गांव बिन्दोवा नगर का निवासी था। इस मामले में कुछ और भी आरोपित हैं, जिनकी गिरफ्तारी होनी बाकी है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट