3 बच्चो की मां को चढ़ा इश्क का बुखार, प्रेमी संग हुई फरार, इससे पहले भी भागने का बना चुकी है रिकॉर्ड

3 बच्चो की मां को चढ़ा इश्क का बुखार, प्रेमी संग हुई फरार, इससे पहले भी भागने का बना चुकी है रिकॉर्ड

सीतामढ़ी- तीन बच्चों की मां के सिर पर इश्त का भूत ऐसा चढ़ा कि वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई.  जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गई. जब घर वालों को इधर-उधर भटकने के उपरांत भी कोई सुराग नहीं लगा तो पति ने डुमरा थाना में केस दर्ज करा दिया.  

पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी इससे पहले भी एक बार भाग चुकी है.  पति ने पुलिस से पत्नी को खोजने की गुहार लगाते हुए कहा कि इससे पहले वह अपने मायका से भागी थी अब ससुराल से  फरार हो गई है.  

पति ने बताया कि उसकी शादी रीगा में हुई है. पकौल पति उसकी बीबी का इसके पडोषी से संबंध था. वह दिन भर पास के रवि से फोन पर बात करती रहती थी. 

उसे कई बार बात करने से रोगा गया लेकिन वह मानती नहीं थी. पति ने बताया कि जब उसकी पति भाग रही थी तो उसे रविके साथ उसकी बेटी ने देखा. बेटी के रोकने के बाबजूद वह नहीं रुकी और पडोषी उसे गली देने लगा. 

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है.

Editor's Picks