IAS S Siddharth News: 'अफसर हो तो ऐसा'...सादगी देख दंग रह जाएंगे, खड़े होकर MDM खाया..बच्चों के साथ बेंच पर बैठे...और खूब की बातें

IAS S Siddharth News: 'अफसर हो तो ऐसा'...सादगी देख दंग रह जाएंगे, खड़े होकर MDM खाया..बच्चों के साथ बेंच पर बैठे...और खूब की बातें

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी अफसर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ अपनी सादगी भरे अंदाज के लिए मशहूर हैं. कभी वह खुद हाथों में झोला लेकर सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने निकल जाते हैं, तो कभी सड़क किनारे नाई दुकान के पास बैठकर दाढ़ी बनवाने लगते हैं. कभी लोकल ट्रेन में सवार होकर निकल जाते हैं. आज फिर से वे एक सरकारी स्कूल में पहुंचे और बच्चा बन गए। इस दौरान उन्होंने एमडीएम भी खाया. 

बच्चों के साथ बैठ गए सबसे पावरफूल अफसर 

डॉक्टर एस सिद्धार्थ की सादगी का आलम है कि शिक्षा विभाग में ज्वाइन करने के बाद वे स्कूलों के निरीक्षण के लिए सामान्य आदमी बन कर स्कूल में पहुंच जा रहे हैं. जब स्कूल में पहुंच रहे हैं तो शुरू में शिक्षक और छात्र पहचान नहीं पा रहे हैं और जब शिक्षक पहचान रहे हैं तो उनके हाथ पांव फूलना लग रहे हैं. आज 12 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव एस. सिद्धार्थ उनके साथ सारण गए थे. मुख्य़मंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे विद्यालयों के निरीक्षण में निकल गए। इस दौरान एक सरकारी विद्यालय में पहुंचे. स्कूल पहुंचकर वे  क्लास में बच्चों के साथ बेंच पर बैठे गए। सामने शिक्षक पढ़ा रहे थे. इसके बाद एसीएस सिद्धार्थ बच्चों की किताब को पलटने लगे और सवाल पूछने लगे. फिर वे आठवीं कक्षा में पहुंचे. पूछा कि आपलोग किस क्लास में हैं ? बच्चों ने कहा कि आठवीं क्लास है. इसके बाद उन्होंने पूछा, अभी किस सब्जेक्ट का क्लास है...बच्चों ने जवाब दिया-साईंस है. इसके बाद उन्होंने साईंस का बुक मांगा. एक बच्चे ने कॉपी दिया. तब एस. सिद्धार्थ ने कहा कि साईंस की अलग कॉपी नहीं है..सब एक ही कॉपी में लिख देते हो ? परीक्षा कब है...जवाब मिला 18 तारीख को. उन्होंने पूछा..परीक्षा की तैयारी की हो...जब याद नहीं की हो तो कैसे लिखोगी ?  6 दिन बाद परीक्षा है तो कैसे लिखोगी. तुम लोग कॉपी को खिचड़ी बना दी हो. 

एमडीएम का स्वाद भी चखा....

इसके बाद कुछ बच्चों ने एसीएस एस.सिद्धार्थ से शिकायत की, जो बच्चे आते हैं उनकी हाजिरी कट जाती है और जो नहीं आते हैं उनका हाजिरी बना रहता है. इस पर उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि ऐसा है ? इसके बाद उन्होंने शिक्षक से उपस्थिति पंजी की मांग की. शिक्षक ने हाजिरी पंजी दिया,जिसे उन्होंने बारीकी से देखा. बच्चों से बात करने के बाद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ किचेन में गए। वहां बच्चों के लिए एमडीएम बना था. उन्होंने खड़े होकर एमडीएम का भी स्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने विद्यालय में पानी से लेकर साफ-सफाई तक का निरीक्षण किया. उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज माघर में कंप्यूटर कक्ष का भी अवलोकन किया. 





Editor's Picks