पटना में कल से लगेगा बिहार सरस मेला, मेले में रहेंगे इतने स्टाल, 16 राज्यों की महिला उद्यमी होंगी शामिल...

पटना में कल से लगेगा बिहार सरस मेला, मेले में रहेंगे इतने स्टाल, 16 राज्यों की महिला उद्यमी होंगी शामिल...

PATNA: राजधानी पटना में हर वर्ष लगने वाले बिहार सरस मेला का इंतजार पूरे राज्य के लोगों को रहता है। हर जिले के लोग सरस मेला में खरीदारी करने आते हैं। वहीं एक बार फिर पटना में सरस मेला की रौनक लगने वाली है। शुक्रवार यानी कल से सरस मेला लगने वाली है। पटना के गांधी मैदान में 15 से 29 दिसंबर तक सरस मेला लगेगा। इस मेला में करीब 500 स्टाल लगेंगे। इस दौरान देशभर की ग्रामीण लोक संस्कृति की झलक देखी जाएगी। इस बार का सरस मेला भी पिछले साल की तरह जीरो वेस्ट इवेंट के तर्ज पर आयोजित होगा। 

लगाए जाएंगे 500 स्टाल

इस बार सरस मेला में करीब 500 स्टाल लगाए जाएंगे। मेले में खादी, सिल्क एवं सूती कपड़े एवं परिचान, टेरोकोटा, लकड़ी और पत्थर से बने आकर्षक शिल्य चूड़ियां, कंगन, मोती एवं अन्य वस्तुओं से बने आभूषण पापड, दनौरी- अदौरी, अचार, सत्तू, बेसन, फर्नीचर, कालीन एवं झूले, बच्चों के लिए पालनाघर एवं फन जोन और जीविका दीदियों के व्यंजन इन सभी चीजों के स्टाल लगेंगे। मालूम हो कि, बिहार सरस मेला का आयोजन जीविका की ओर से की जाती है। बिहार सरस मेला का आयोजन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक होगा। इसमें सभी राज्यों के सभी जिलों की 180 स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं महिला उद्यमी शामिल होंगी। इसके साथ ही दूसरे 16 राज्यों की महिलाओं की इसमें भागीदारी होगी।


सूखे गीले कचरे का अलग निष्पादन

वहीं सरस मेला में लाखों की संख्या में लोग आते हैं। हर दिन खरीदारी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाते हैं। ऐसे में खाने पीने से उत्पन्न होने वाले कचरे का निष्पादन भी सरस मेला में किया जाता है। सूखे कचरे के लिए पटना नगर निगम द्वारा एकत्रित करने के लिए टीम होगी जो इन कचरों को प्रोसेसिंग के लिए भेजेगी। गीले कचरे को प्रोसेस करने के लिए निगम मेला परिसर में प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जा रहा है। 

मेडिकल टीम रहेंगे तैनात

वहीं बीते दिन पटना डीएम ने सरस मेला के दौरान गांधी मैदान और आसपास विधि-व्यवस्था, यातायात, अग्निशमन, शौचालय एवं पानी की व्यवस्था, स्वास्थ्य, सफाई के मुद्दों पर जानकारी ली। अपर जिला दंडाधिकारी को निर्देश दिया कि आवश्यकतानुसारे दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे। सिविल सर्जन दो शिफ्ट में मेडिकल टीम तैनात रखेंगे।