बिजली के करंट से डंपर चालक की मौत, घटना के बाद सप्लाई बंद

पटना... राजधानी पटना में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां बिजली के करंट से डंपर चालक की मौत हो गई है। 70 फीट बाईपास से होकर आईओसी जाने वाली सड़क पर डंपर चालक की मौत ट्रांसफार्मर में सटने से हो गई। दरअसल, आइओसी रोड कॉल बिजली के तार से डंपर में करंट फ्लो करने लगा।
डंपर पर सवार चालक झटके की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। फिलहाल यह घटना बेवर थाना क्षेत्र की है, जहां अभी भी दम पर सहित चालक का शव पड़ा हुआ है। खट्टा तड़के सुबह 2:00 से 3:00 के बीच की बताई जा रही है, जिसके बाद से पूरे इलाके की बिजली सप्लाई बंद है। वहीं, आम लोगों में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।