बक्सर में भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने जदयू नेताओं के साथ की बैठक, लोकसभा चुनाव को लेकर दिए कई निर्देश

बक्सर में भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने जदयू नेताओं के साथ की बैठक, लोकसभा चुनाव को लेकर दिए कई निर्देश

BUXAR : बिहार के बक्सर में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में एक जून को मतदान कराये जायेंगे। जहाँ भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर मिथिलेश तिवारी अपनी किस्मत आजमां रहे हैं। अपनी जीत को लेकर मिथिलेश तिवारी जहाँ लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं। वहीँ एनडीए के कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए जोर आजमायीश में जुटे हैं। 

इसी कड़ी में आज उन्होंने  बक्सर लोकसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए बक्सर जिला जनता दल यूनाइटेड के सभी साथियों के साथ समन्वय बैठक किया। इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह कुशवाहा, पूर्व मंत्री संतोष निराला सहित जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।

इस मौके पर एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने कार्यकर्ताओं को कई निर्देश दिए। वहीँ उन्हें लोगों के बीच केंद्र और बिहार सरकार के कार्यों की जानकारी देने का भी निर्देश दिया है। बताते चलें की इस सीट पर भाजपा के मिथिलेश तिवारी के अलावे बसपा से अनिल कुमार, राजद से सुधाकर सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर आनंद मिश्रा की चुनावी मैदान में हैं। 

Editor's Picks