चिराग और पारस के झगड़े से टेंशन में BJP, दिल्ली में तीन घंटे तक चली मीटिंग, जानें बाहर निकलकर क्या बोले सम्राट चौधरी
PATNA: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है। ऐसे में बिहार में एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग का पेंच सुलझता नहीं दिख रहा है। भाजपा और जदयू दोनों की ओर से कहा जा रहा है कि सीटों पर किसी तरह का विवाद नहीं है, लेकिन इस पर अभी तक अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। वहीं हाजीपुर लोकसभा सीट भाजपा के लिए गले की हड्डी बन गई है। चिराग पासवान अपने पिता की विरासत बताते हुए इस सीट पर लगातार दावा कर रहे हैं, रैलियां कर दम दिखा रहे हैं। वहीं, चिराग के चाचा पशुपति पारस भी यह सीट छोड़ने को तैयार नहीं हैं। पशुपति पारस ने सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत में भी साफ कहा है कि वह हाजीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे।
तीन घंटे तक चल बैठक
वहीं दिल्ली में बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर लगातार मीटिंग हो रही है। बीते रात भई प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की लंबी बैठक चली। वहीं आज बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े के साथ बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित कई नेताओं से साथ बैठक हुई। बैठक में बिहार में इस पार्टी को कितनी सीट दी जाए इसको लेकर चर्चा हुई। लगभग तीन घंटे तक दिल्ली में मीटिंग चली। वहीं मीटिंग खत्म होने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पार्टी के अंदर वार्ता हो रही है।
जल्द मिलेगी खुशखबरी
उन्होंने कहा कि पार्टी के संगठन के साथ कैसे चुनाव की पूरी प्रक्रिया हो इन सारे प्रोसेस को पूरा किया जा रहा है। पार्टी की तरफ से लोग अधिकृत हैं। सभी पार्टियों से बातें चल रही है। आप लोग को जल्द से जल्द खुशखबरी मिलेगी। सभी लोग से बात चल रही है वार्ता पूरा होने के बाद तुरंत सूचना दिया जाएगा। सबसे बात चल रही है सब साथ रहेंगे। बता दें कि, बिहार में सीएम नीतीश की जदयू के अलावा, चिराग पासवान की लोजपा(रा), पशुपति पारस का रालोजपा, उपेंद्र कुशवाहा का राष्ट्रीय लोक मोर्चा, जीतनराम मांझी का हम शामिल है। सभी पार्टियों में सीट शेयरिंग को लेकर माथा पच्ची चल रही है।
एनडीए को छोड़ नहीं जाएगा कोई
वहीं मीटिंग के पहले सम्राट चौधरी ने कहा था कि, एनडीए में यथाशीघ्र सीट शेयरिंग हो जाएगा। वहीं चिराग पासवान के एनडीए गठबंधन छोड़ के जाने वाले सवाल को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि, गठबंधन में सभी लोग रहेंगे कोई बाहर नहीं जाएगा। उन्होंने कहा सीट शेयरिंग को लेकर फैसला जल्द होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी निर्णय लेगी और जल्द ही ऐलान होगा।
दिल्ली से धीरज की रिपोर्ट