भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट,एल मुरुगन एमपी से -अश्विनी वैष्णव ओडिसा से जाएंगे उच्च सदन
डेस्क- ओडिशा और मध्यप्रदेश के लिए भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. जारी लिस्ट के अनुसार, भाजपा ने मध्य प्रदेश से तीन उम्मीदवार के नाम और ओडिशा से एक उम्मीदवार के नाम जारी किये है.
भाजपा ने ओडिशा से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को उम्मीदवार बनाया है. जबकि मध्यप्रदेश से माया नरोलिया और एल मुरुगन को टिकट दिया है.
बता दें 15 राज्यों में राज्यसभा की कुल 56 सीटों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होने वाला हैं. इसके लिए नामांकन-पत्र दाखिल करने की आखिरी तिथि 15 फरवरी है.
8 फरवरी से चुनाव के लिए प्रत्याशियों का नामांकन शुरू हो गया है. 16 फरवरी तक नामांकन-पत्रों की जांच होगी. 20 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.
Editor's Picks