अटल बिहारी वाजपेयी की याद में भाजपा करेगी महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन, इतनी टीमें लेगी हिस्सा
PATNA : भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती के अवसर पर 21 तारीख से 25 दिसम्बर तक यानी छह दिवसीय महिला क्रिकेट चैम्पयनशिप का आयोजन पटनासिटी के मनोज कमलिया स्टेडियम किया जा रहा है।इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश संयोजक सतीश राजू एवम आयोजन समिति के संयोजक जयप्रकाश मेहता ने संयुक्त रूप से बताया कि कल 20 दिसम्बर को पटना के बाहर से आने बाली सभी खिलाड़ी रिपोर्ट करेंगी।
खिलाड़ियों को ठहरने एवं खाने की व्यवस्था पाटलिपुत्र परिसर में किया गया है।इस प्रतियोगिता में 6 टीमें को दो पूल में बांटा गया है। प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट आधार पर खेली जाएगी।इस महिला प्रतियोगिता के दौरान बिहार के 24 जिला से क्रिकेटरों का चयन किया गया है।हालांकि इस प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन 21 दिसम्बर को किया जाएगा।
इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी औऱ विधायक नंदकिशोर यादव भी मौजूद रहेंगे।इस दौरान संजीव यादव,राजीव रंजन यादव,बिकाश कुमार गोल्डी, आनंद सिन्हा ,रणधीर कुमार मौजूद रहे।