जमुई में ब्लॉक पंचायती राज पदाधिकारी के साथ नकाबपोश बदमाशों ने की मारपीट, लाठी और रॉड से मारकर किया बुरी तरह घायल
JAMUI : जमुई से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बताया जा रहा की सोनो ब्लॉक के पंचायती राज पदाधिकारी उपेंद्र वर्मा के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना लगभग 4.30 बजे शाम की है। BPRO उपेंद्र वर्मा ने बताया कि वो अपने सरकारी गाड़ी से जमुई लौट रहे थे तभी केंदुआ पेट्रोल पंप के समीप कुछ नकाबपोश लोगो ने गाड़ी रोककर उनपर रॉड और लाठी से हमला कर दिया। जिसमे उनके सर से खून निकलने लगा और उनका एक हाथ भी फ्रैक्चर हो गया है।
उन्होंने बताया कि घटना कारित करने में लगभग 8 से 10 नकाबपोश युवक शामिल थे। उपेंद्र वर्मा ने अपने बयान में कहा है की सोनो के पंचायत सचिव ने उन्हे जान से मारने की धमकी दी थी। कुछ दिनों पहले ही उनपर भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर कारवाई की गई थी। जिले के पंचायत राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि यह घटना पूर्व नियोजित तरीके से की गई है। इसमें शामिल अपराधियो के ऊपर सख्त कानूनी कारवाई की जायेगी।
वही जमुई एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने कहा कि घटना उनके संज्ञान में आ चुका है और जल्द ही इस घटना में शामिल अपराधियो को पुलिस गिरफ्तार करेगी। घटना में घायल BPRO उपेंद्र वर्मा की हालत अभी खतरे से बाहर है। लेकिन उनके सिर और हाथ में गंभीर चोट लगी है जिसका इलाज जमुई के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
जमुई से सुमित सिंह की रिपोर्ट