बिहार से गिरफ्तार हुआ इनामी गैंगस्टर, बदमाश पर दर्ज हैं 35 से ज्यादा मामले, यूपी STF को मिली बड़ी सफलता

बिहार से गिरफ्तार हुआ इनामी गैंगस्टर, बदमाश पर दर्ज हैं 35 से ज्यादा मामले, यूपी STF को मिली बड़ी सफलता

पटना. करीब 35 आपराधिक मामलों में आरोपी एक कुख्यात वांछित को गिरफ्तार करने में यूपी एसटीएफ को सफलता मिली है. उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और बनकटा थाने की पुलिस ने हत्या, लूट एवं रंगदारी समेत करीब तीन दर्जन मामलों में आरोपी एक इनामी गैंगस्टर को बिहार की सीमा से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) भीम कुमार गौतम ने बताया कि एसटीएफ और बनकटा थाने की संयुक्त टीम ने 25,000 रुपये के इनामी गैंगस्टर तार बाबू यादव को बिहार सीमा के हरपुर पुलिया के पास से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि तार बाबू यादव के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, हत्या के प्रयास और शराब की तस्करी समेत कुल 35 मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि मुखबिर की सूचना पर इनामी गैंगस्टर को शनिवार को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया।

Editor's Picks