BREAKING: बेगूसराय ट्रिपल मर्डर केस में एक और मौत, घायल बेटे ने तोड़ा दम, पति-पत्नी और एक बच्चे की पहले ही हो गई थी मौत, जाने क्या है पूरा मामला

BREAKING: बेगूसराय ट्रिपल मर्डर केस में एक और मौत, घायल बेटे ने तोड़ा दम, पति-पत्नी और एक बच्चे की पहले ही हो गई थी मौत, जाने क्या है पूरा मामला

BEGUSARAI: बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां 10 अगस्त को हुए ट्रिपल हत्याकांड में एक और मौत हो गई है। दरअसल, 10 अगस्त यानी शुक्रवार की रात बेगूसराय में ट्रिपल मर्डर हुई। अपराधियों ने घर में सो रहे एक ही परिवार के चार लोगों का गला काट दिया। जिसके बाद एसीड से सबसे चेहरे भी जला दिए। इस वारदात में पति संजीवन महतो (40), पत्नी संजीता देवी (33) और बेटी सपना कुमारी (10) की मौत हो गई। वहीं 7 साल का बेटा अब तक जिंदगी और मौत से जूझ रहा था। उसका इलाज पटना के PMCH में चल रहा था। जो कि जिंदगी के जंग को हार गया। 

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह एक बेटे अंकुश की मौत हो गई। वहीं मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा कि, इस हत्याकांड में मारे गए संजीवन ने दो शादियां की थी। पहली पत्नी के बेटे ने शनिवार को तीनों का अंतिम संस्कार किया। ट्रिपल मर्डर के पीछे की कहानी अब तक साफ नहीं हो पाई है। ना ही पुलिस के हाथ कोई क्लू लगा है। पुलिस जमीन विवाद और परिवार के उलझे रिश्तों में हत्या के कारणों को तलाश रही है।

घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि‎ संजीवन को गांव के लोगों से कोई मतलब नहीं‎ रहता था। वो दो भाई हैं। दोनों अलग- अलग मकान बनाकर अपने-अपने ‎परिवार के साथ रहते हैं। संजीवन के पिता छोटे बेटे ‎बिनोद के साथ रहते हैं। संजीवन का बड़ा बेटा भी अपने दादा के साथ ही ‎उसके घर के बगल में ही रहता है।

अश्विन उर्फ भोलू जब बड़ा हुआ तो उसे समझ आया कि मेरे पिता ने मुझसे दूरी बना ली है। गांव वालों ने बताया कि तीन-चार महीने पहले अश्विन की अपने पिता से झड़प हुई थी। वो गांव में यह चर्चा भी करने लगा था कि मेरी अपनी मां और सौतेली मां का नाम एक कैसे हो गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं बेटे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। 

Editor's Picks