BREAKING : ईडी कार्यालय से बाहर निकले लालू प्रसाद, 10 घंंटे तक चली जांच एजेंसी की पूछताछ
PATNA : नौकरी के बदले जमीन घोटाले को लेकर पटना के ईडी कार्यालय में लालू प्रसाद की पूछताछ खत्म हो गई है। अब से थोड़ी देर पहले लालू प्रसाद ईडी कार्यालय से बाहर निकले हैं। इस दौरान लालू प्रसाद ईडी कार्यालय में लगभग 10 घंटे मौजूद रहे। जहां ईडी ने उनसे 50 से अधिक सवाल अधिक पूछे हैं।
कार्यालय से बाहर निकलने के दौरान लालू प्रसाद के चेहरे पर इतनी देर बैठे रहने की थकान भी साफ नजर आ रही थी। वहीं उनके ईडी दफ्तर से बाहर आते ही वहां जुटे समर्थकों ने उन्हें घेर लिया और जमकर नारेबाजी की।
बताया जा रहा है कार्यालय के बाहर मौजूद मीसा भारती ने उन्हें सुरक्षा के बीच भीड़ से बाहर निकाला और सीधे राबड़ी आवास रवाना हो गए।
Editor's Picks