BREAKING NEWS: पटना में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव ! पैदल जा रहे युवक पर की सरेशाम की ताबड़तोड़ फायरिंग, गंभीर रुप से हुआ जख्मी

PATNA: राजधानी में अपराधी बेलगाम होते नजर आ रहे है। पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के पॉश इलाका राजेंद्र नगर रोड नंबर 10 बेबी पार्क के पास पैदल जा रहे सूरज मिश्रा नाम के युवक पर बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गए। 

इस मामले की जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि अपराधियों द्वारा चली चार राउंड फायरिंग में दो लोगों को गोली लगी है। एक घायल का नाम सूरज मिश्रा है जो अपने दोस्त के साथ जा रहा था। पैदल भागने के क्रम में सूरज मिश्रा के पीठ गोली लगी है। 

हालांकि अपराधियों ने खदेड़ कर युवक सूरज मिश्रा पर गोलियां चलाई। जिसमे वो घायल हुआ है। फिलहाल घायल सूरज मिश्रा को कदमकुआं पुलिस और स्थानीय लोगों ने पीएमसीएच में इलाज के लिए भेजा है।  

इधर घटना स्थल पर पहुंची कदमकुआं की पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। सूत्रों की माने तो  गोलीबारी करने के पीछे का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट