BREAKING : पूर्व विधायक बीमा भारती के आवास पर पुलिस का छापा, पूर्णिया में व्यवसायी हत्याकांड में बेटे का आया नाम
पटना. जदयू छोड़कर राजद में शामिल हुई और पूर्णिया से लोकसभा चुनाव हारने वाली पूर्व विधायक बीमा भारती एक और बड़ी मुसीबत में फंस गई है. पुलिस ने पूर्णिया के भवानीपुर में दो जून को व्यवसायी गोपाल यादुका की दिनदहाड़े हुई हत्या मामले में बीमा भारती के बेटे को लेकर बड़ा दावा किया है. पुलिस की माने तो बीमा भारती के पुत्र राजा कुमार ने ही व्यवसायी की हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी दी थी. इस मामले में मंगलवार सुबह पटना स्थित बीमा भारती के आवास पर रुपौली थाना की पुलिस पहुंची. सूत्रों के अनुसार बीमा के पुत्र की खोज में पुलिस आई थी लेकिन वहां राजा कुमार नहीं मिला. इस दौरान बीमा भारती काफी गुस्से में दिखी.
व्यवसायी गोपाल यादुका की दिनदहाड़े हत्या मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तारी भी किया है. इसमें एक शूटर व लाइनर के शामिल होने की खबर है. वहीँ हत्या के दौरान प्रयुक्त एक बाइक जब्त करने की बातें भी कही जा रही है. पुलिस ने जमीन ब्रोकर संजय भगत भी हिरासत में लिया है. गिरफ्तार बदमाशों में बीकोठी थाना क्षेत्र के भतसारा गांव निवासी अनिरुद्ध यादव का पुत्र ब्रजेश कुमार यादव एवं भवानीपुर नगर पंचायत निवासी राजू यादव का पुत्र विकास कुमार यादव शामिल है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार व्यवसायी की हत्या के लिए बीमा भारती के पुत्र राजा कुमार ने सुपारी दी थी. हत्या के बाद राजा कुमार ने पार्टी भी दी थी और शूटरों को रुपये भी दिए .धमदाहा एसडीपीओ संजीव गोल्डी ने बताया कि पूर्व विधायक के पुत्र का नाम सामने आया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी है. इस मामले में गिरफ्तार बदमाशों से और पूछताछ जारी है. भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार की माने तो एक जमीन ब्रोकर संजय भगत भी हिरासत में लिया गया है.
वहीं पटना पहुंची पुलिस ने फ़िलहाल कुछ भी बोलने से बच रही है. बीमा भारती ने पूरे मामले में उनके बेटे को फंसाने की बात कही. इसके पहले रुपौली में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजद से टिकट पाने के लिए बीमा ने राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इसके कुछ घंटे बाद ही उनके आवास पर पुलिस ने धावा बोला.
अभिजीत की रिपोर्ट