जहानाबाद में पुराने विवाद में चली गोली, पशु मेले से लौट रहे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल

जहानाबाद में पुराने विवाद में चली गोली, पशु मेले से लौट रहे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल

JAHANABAD : बड़ी खबर जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र से है। जहां पूर्व से चले आ रहे विवाद में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। घायल बुजुर्ग का पहले घोसी पीएचसी में इलाज कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

परिजनों की मानें तो रहीश यादव झुनकी बजार पशु मेला से अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में ही सत्येंद्र यादव जो कि गांव का ही है उससे किसी बात को लेकर विवाद हुआ> जिसके बाद रहीश को उसने गोली मार दी। रहिश यादव के बेटे ने बताया कि सत्येंद्र से पहले से विवाद चल रहा है। 

इधर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने बताया कि गोली पेट के नीचले हिस्से में लगी है। फिलहाल प्राथमिक इलाज के साथ ही एक्सरे कराया गया है। हालंकि स्थिति की गंभीरता को देखते पटना रेफर किया जा रहा है।

REPORT - RITESH KUMAR 

Editor's Picks