हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर नीट परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच सीबीआई से करने का अनुरोध, वकील सुजीत कुमार सिन्हा ने दायर किया रिट

हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर नीट परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच सीबीआई से करने का अनुरोध, वकील सुजीत कुमार सिन्हा ने दायर किया रिट

पटना हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर नीट परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच सीबीआई से करने का अनुरोध किया गया है।हाई कोर्ट के वकील सुजीत कुमार सिन्हा की ओर से अधिवक्ता विशाल सौरभ ने यह याचिका दायर की है। इसमें कहा गया है कि पटना के शास्त्रीनगर थाना में कांड संख्या 358/24 दर्ज कर पुलिस प्रश्नपत्र लीक घटना की जांच कर रही है और अबतक 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।प्रश्नपत्र लीक होने के कारण लाखों छात्र का भविष्य चौपट हो रहा है।

इसलिए इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराई जाए ताकि दोषियों को चिन्हित कर उन्हें दंडित किया जा सके।याचिका में नीट परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से परीक्षा कराने का अनुरोध भी कोर्ट से किया गया है।

Editor's Picks