कानूनी पेंच में फंसे रणबीर, रेंटर ने ठोका 50 लाख का जुर्माना

संजू फिल्म के बाद सुर्ख़ियों में आने वाले रणबीर अब फीर चर्चे में आ गए हैं. जी हाँ, रणबीर पर 50 लाख का मुकदमा ठोका गया है और यह मुकदमा कोई और नहीं बल्कि उनके रेंटर शीतल सूर्यवंशी ने लगाया है. गैर क़ानूनी तरीके से फ्लैट खाली कराने के कारण उन्होंने रणबीर पर 50 लाख का केस कर दिया। 



दरअसल, पुणे के कल्याणी नगर में  ट्रंप टावर्स में रणबीर कपूर का एक आलीशान फ्लैट है और इस फ्लैट को रणबीर कपूर ने किराए पर दे रखा था लेकिन अचानक उन्होंने रेंटर से फ्लैट खाली करवाने को कहा. इसपर शीतल सूर्यवंशी ने कहा कि रेंटल एग्रीमेंट के हिसाब से अभी भी कुछ दिन बाकी है और रणबीर ने फ्लैट खाली कराने की आदेश जारी कर दी. इसीलिए, सूर्यवंशी ने  रेंटल एग्रीमेंट की शर्तों को ना मानने और दिए गए समय से पहले फ्लैट खाली करवाने का आरोप लगाते हुए रणबीर पर केस कर दिया। 



बता दें कि रणबीर की फिल्म संजू ने 300 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है और अब वे राज कुमार हिरानी के और भी फिल्मो में जल्द ही नजर आ सकते हैं. फिलहाल, रणबीर इन दिनों आलिआ के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में व्यस्त हैं.