बिहार पुलिस में बढ़ रहे हैं अवैध संबंधों के मामले, भागलपुर महिला सिपाही का मामला सामने आने के बाद अब कटिहार में शिविर प्रभारी ने सिपाही से बनाए संबंध, हुई शिकायत

बिहार पुलिस में बढ़ रहे हैं अवैध संबंधों के मामले, भागलपुर महिला सिपाही का मामला सामने आने के बाद अब कटिहार में शिविर प्रभारी ने सिपाही से बनाए संबंध, हुई शिकायत

बिहार पुलिस में लगातार अवैध संबंधों के मामले सामने आ रहे हैं। दस दिन पहले भागलपुर में महिला सिपाही के अपने ही साथी कर्मी के साथ संबंधों के कारण पूरा परिवार मौत के आगोश में चला गया। वहीं अब कटिहार में भी पुलिस विभाग में अवैध संबंधों का मामला सामने आया है। यहां एक महिला सिपाही के पति ने पुलिस शिविर प्रभारी पर उनकी पत्नी को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है। 

साथ ही कहा है कि शिविर प्रभारी ने अपने पद का दुरुपयोग कर जबरन महिला सिपाही से अवैध संबंध बनाए हैं। मामले में महिला सिपाही के पति ने कटिहार एसपी को आवेदन दिया है। शिविर प्रभारी पर कार्रवाई करने की मांग की है। इसपर कटिहार एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

महिला सिपाही का पति कोढ़ा थाना क्षेत्र का रहनेवाला है। उसका कहना है कि भागलपुर में एक निजी बैंक में काम करता था। वहीं पर रहते हुए सुपौल की महिला सिपाही से प्यार हुआ। बाद में दोनों ने परिवार की रजामंदी से शादी कर ली।

एक ही मकान में रहते हैं शिविर प्रभारी और महिला सिपाही

अभी मेरी पत्नी पुलिस शिविर के पास ही किराए के मकान में रहती है। इसी मकान में शिविर प्रभारी भी रहते हैं। उन्होंने मेरी पत्नी के सोशल मीडिया अकाउंट पर कई अश्लील मैसेज किए हैं। इससे पता चला कि दोनों में अवैध संबंध है। यह पता चलने के बाद मैं काफी मानसिक परेशानी में हूं। फिलहाल महिला सिपाही छुट्टी पर हैं। वहीं शिविर प्रभारी ने आरोपों से इनकार किया है।

Editor's Picks