बालू माफियाओं से रिश्ता रखना सर्किल इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, डीआईजी ने किया निलंबित, वायरल वीडियो के बाद की कार्रवाई

बालू माफियाओं से रिश्ता रखना सर्किल इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, डीआईजी ने किया निलंबित, वायरल वीडियो के बाद की कार्रवाई

DEHRI ON SONE : खबर रोहतास जिले से है। जहां अमझोर के सर्किल इंस्पेक्टर उदय बहादुर को रोहतास के शाहाबाद के डीआईजी नवीन चंद्र झा बालू माफिया से साठगांठ के आरोप में निलंबित कर दिया है। 

बता दे की एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ था जिसमें समझोर के सर्किल इंस्पेक्टर उदय बहादुर किसी बालू कारोबारी से पैसे की लेनदेन से संबंधित बातचीत कर रहे थे। शाहाबाद रेंज के डीआईजी ने इस ऑडियो क्लिप की जांच करवाई। 

जांच के बाद जब मामला सही साबित हुआ तो उन्होंने सर्किल इंस्पेक्टर उदय बहादुर को बालू तस्करों से मिली भगत के आरोप में निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जा रहा है।

एक दिन पहले दारोगा को नौकरी से निकाला

बता दें कि एक दिन पहले ही डीआईजी ने काले हिरण शिकारकांड में लिप्त पाए जाने के बाद चेनारी थाने से निलंबित चल रहे दारोगा को नौकरी से बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है।

रिपोर्ट  - रंजन कुमार

Editor's Picks