वंदे भारत एक्सप्रेस शुभारंभ में शामिल हुए सीएम नीतीश, लखनऊ और न्यू जलपाईगुड़ी का सफर हुआ सुगम, जानिए पूरा टाइम टेबल

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई रेलवे से संबंधित योजनाओं के शिलान्यास / राष्ट्र को समर्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने गुजरात राज्य के अहमदाबाद से रिमोट द्वारा 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास / राष्ट्र को समर्पित किया। इसके अंतर्गत पूर्व मध्य रेल की 13 हजार 228 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 नई वंदे भारत ट्रेनों सहित अन्य रेल सेवाओं का भी हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के तहत न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की गई। इस ट्रेन का ठहराव कटिहार में भी होगा। पटना जंक्शन से लखनऊ के गोमती नगर के लिए भी एक वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम से जुड़े लोगों को संबोधित किया। 

रेलवे से संबंधित योजनाओं के शिलान्यास / राष्ट्र को समर्पण कार्यक्रम की शुरुआत होने से पहले दानापुर मंडल के ए०डी०आर०एम० (इंफ्रा) अनुपम कुमार चंदन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हरित पौधा एवं अंगवस्त्र भेंटकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान रेलवे की परियोजनाओं पर आधारित एक लघु फिल्म की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मुख्यमंत्री सचिवालय के विशेष सचिव चंद्रशेखर सिंह, दानापुर मंडल के ए०डी०आर०एम० (इंफ्रा) अनुपम कुमार चंदन सहित रेलवे के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

लखनऊ वंदे भारत की टाइमिंग : 18 मार्च से लखनऊ के लिए वंदे भारत का नियमित परिचालन शुरू होगा. पटना-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस पटना जं. से 06.05 बजे खुलकर 6.40 बजे आरा, 7.21 बजे बक्सर, 8.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 9.20 बजे वाराणसी एवं 12.15 बजे अयोध्या धाम जं. रुकते हुए दोपहर 2.30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी । वापसी में 18 मार्च से ट्रेन 22346 गोमतीनगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस गोमतीनगर से शाम 3.20 बजे खुलकर शाम 5.15 बजे अयोध्या धाम जं., रात 8.00 बजे वाराणसी, रात 8.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., रात 9.54 बजे बक्सर, रात 10.35 बजे आरा रुकते हुए रात 11.45 बजे पटना जं. पहुंचेगी ।

न्यू जलपाईगुड़ी -पटना वंदे भारत: वहीं न्यू जलपाईगुड़ी -पटना वंदे भारत का नियमित परिचालन 14 मार्च से होगा. 14 मार्च से ट्रेन 22233 न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत एक्स. सुबह 5.15 बजे खुलकर 6.15 बजे किशनगंज, 7.45 बजे कटिहार, दोपहर 12.10 बजे पटना जं. पहुंचेगी। वापसी में 14 मार्च से ट्रेन नंबर 22234 पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस पटना जं. से दोपहर 1.00 बजे खुलकर शाम 5.35 बजे कटिहार, शाम 6.44 बजे किशनगंज रूकते हुए रात 8.00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी ।