कटिहार महोत्सव की रंगारंग शुरुआत, संगीत के तरानों पर जमकर झूमे लोग, आज होगा कव्वाली गायन

कटिहार. दो दिवसीय कटिहार महोत्सव का शुभारंभ जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, मेयर उषा देवी और जिला परिषद की अध्यक्ष रश्मि सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कटिहार शहर के राजेंद्र स्टेडियम में पार्श्वगायक कुणाल गांजेवाले को सुनने के लिए युवाओं की भी काफी संख्या में पहुंची थी।
इस कार्यक्रम में कुणाल गांजेवाला और उनकी टीम की प्रस्तुति का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। साथ ही उनके गानों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिला प्रशासन की ओर से पूरे कार्यक्रम का फेसबुक यूट्यूब पर लाइव प्रसारण भी किया जा रहा था जिसका शहर वासियों ने घर बैठे भी लुफ्त उठाया।
वहीं रविवार को कटिहार महोत्सव के तहत फ़रोगे उर्दू के तहत सेमिनार तथा कब्बाली का आयोजन रखा गया है इस मौके पर आज मशहूर कव्वाल साबरी ब्रदर्स द्वारा कव्वाली की प्रस्तुति भी की जाएगी।