कोरोना कवरेज को लेकर बिहार सरकार ने मीडिया के लिए जारी किए गाइडलाइन, गोपनीय रखना होगा कोरोना पीड़ित का नाम वरना होगा एक्शन

पटना : बिहार में कोरोना के पैर पसराने के बाद नीतीश सरकार ने बिहार को लॉकडाउन कर दिया है. पटना में कोरोना से हुई एक मौत और 1 महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद नीतीश सरकार ने यह फैसला तत्काल लिया है.
लेकिन इन लॉक डाउन की बीच सरकार ने पत्रकारों के लिए भी गाइडलाइन जारी कर दिया है. इस महामारी के कवरेज को लेकर सरकार ने जारी गाइडलाइन में यह हिदायत दी है कि रिपोर्टिंग करते वक्त इन चीजों के ख्याल रखना होगा.
मसलन किसी भी कोरोना संक्रमित का मरीज या उसके परिजनों का इंटरव्यू नहीं किया जा सकता. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित शख्स और उसके परिजनों का नाम और पता गोपनीय रखा जाए.
सरकार ने यह भी गाइडलाइन जारी किया है कि कोरोना संक्रिमित का इलाज कर रहे डॉक्टरों का इंटरव्यू नहीं किया जाएगा.