जिम संचालक पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस, लोगों में आक्रोश
रोहतास-अपराधियों के हौसले बुलंद दिख रहे हैं. बिहार के रोहतास में बेखौफ बदमाशों ने नासरीगंज में जिम संचालक को गोली मार दी. वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायल जिम संचालक को जमुहार स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्तिति नाजुक थी बाद में उनकी मौत हो गई.
घटना नासरीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार रात की है. मृतक की पहचान अमियावर निवासी नागेन्द्र श्रीवास्तव के बड़े बेटे जिम संचालक आदित्य श्रीवास्तव के रूप में हुई है. श्रीवास्तव जिम बंद कर घर लौट रहा था तभी पहले से घात लगाए अपराधियों नें उनपर फायरिंग कर दी. घटना नासरीगंज थाना क्षेत्र के नासरीगंज बाजार की है.
पुलिस सीसीटीवी के जरिए अपराधियों की तलाश में जुटी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है तो वहीं नासरीगंज में घटी इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस के प्रति लोगों में काफी आक्रोश है.