कटिहार के मनिहारी गंगा तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं भीड़, अलग-अलग शिवालय में जल अभिषेक के लिए भर रहे हैं गंगा जल
कटिहार- जिले में सावन के सोमवारी को लेकर भोले भक्तों में काफी उत्साह है. मनिहारी गंगा घाट से बड़ी संख्या में महादेव के भक्ति गंगाजल लेकर अलग-अलग शिवालय में जल अभिषेक करते हैं, इसलिए मनिहारी गंगा घाट में सिर्फ कटिहार हीं नहीं बल्कि आसपास के कई जिला के लोगों के साथ-साथ नेपाल तक से श्रद्धालु मनिहारी गंगा घाट आते हैं.
इन सभी श्रद्धालुओं के लिए मनिहारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद अपने निजी कोष से शिविर के साथ-साथ नगर पंचायत के तरफ से भी मनिहारी गंगा घाट आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी तमाम व्यवस्था किया गया है. जिस से गंगा जल लेने आये बम बेहद संतुष्ट दिख रहे हैं...
शिविर में साफ सुथरा चौकी, बिस्तर के अलावा शुद्ध पेयजल, शरबत, चाय, फल एवं तमाम व्यवस्था किया गया है,
सावन के सोमवारी के मौके पर कटिहार मनिहारी गंगा घाट में भोले भक्तों के लिए शिविर एवं तमाम व्यवस्था की गई है.
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह