बड़हिया नगर परिषद की सभापति बनी डेजी कुमारी, चुनाव के दिन पति पर हुआ था हमला, उप सभापति निर्वाचित हुए गौरव

लखीसराय. बड़हिया नगर परिषद के चुनाव में डेजी कुमारी ने मुख्य पार्षद और गौरव कुमार ने उप मुख्य पार्षद का चुनाव जीता है. रविवार को लखीसराय में हुई मतगणना में दोनों ने जीत हासिल की. डेजी कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मंजू देवी को हराने में सफलता पाई. मंजू देवी निवर्तमान मुख्य पार्षद अमित कुमार की माँ है. न सिर्फ मंजू देवी बल्कि अमित कुमार भी वार्ड संख्या 10 से चुनाव हार गए.

दरअसल 9 जून को हुए मतदान के दिन डेजी कुमारी के पति सुजीत कुमार पर अमित कुमार के समर्थकों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया था. चुनाव में हुई हिंसा के बाद अब मतदाताओं ने सुजीत कुमार के पक्ष में अपना फैसला सुनाया और उनकी पत्नी डेजी कुमारी जीत हासिल करने में सफल रही. डेजी कुमारी ने करीब 2677 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. 

वहीं उप मुख्य पार्षद के चुनाव में गौरव कुमार ने जीत हासिल की. गौरव ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रमोद सिंह को 862 वोटों के अंतर से मात दी. उन्होंने जीत के बाद बड़हिया के मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया. साथ ही अगले 5 साल के लिए जो वादे उन्होंने किए है उसे पूरा करने का भरोसा दिया. मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद दोनों ही पदों पर बड़हिया नगर परिषद में नए चेहरों पर जतना ने भरोसा जताया. दो बार उपाध्यक्ष रहे प्रमोद सिंह इस चुनाव में अपनी पत्नी को वार्ड संख्या 20 से मैदान में उतारा था, लेकिन वह पार्षद का चुनाव भी हार गई. 

वार्ड पार्षद में वार्ड नम्बर 1 से लूरकी देवी की जीत हुई है. वहीं वार्ड नम्बर दो से नूतन देवी, वार्ड 4 से रानी देवी, 5 से प्रभा देवी, 6 से अरविंद कुमार, 7 से गौतम कुमार और वार्ड नंबर 8 से दूसरी बार मुनचुन सिंह की पत्नी  रिंकू देवी वार्ड 10 से अवध सिंह वार्ड 11से रोहित मंडल वार्ड नंबर 12 से दूसरी बार सुमित कुमार की माँ इंदु देवी वार्ड नंबर 13 से पूर्व उपाध्यक्ष मनोज सिंह की माँ मृदुला देवी वार्ड नंबर 14 से दूसरी बार अमित शंकर वार्ड नंबर 15 से तीसरी बार श्यामा देवी वार्ड नंबर 16 से प्रभा देवी वार्ड नंबर 17 से उषा देवी की जीत हुई है. वार्ड नंबर 18 से अर्जुन प्रसाद वार्ड नंबर 19 से विक्की कुमार वार्ड नंबर 20 से पूजा देवी वार्ड नंबर 21 से रूपम देवी वार्ड नंबर 22 से प्रेमचंद सिंह वार्ड नंबर 23 से टुन्नी देवी, वार्ड नंबर 24 से रोहित कुमार वार्ड नंबर 25 से दिवाकर सिंह वार्ड नंबर 26 से हीरा देवी विजयी रहे. 

उम्मीदवारों की जीत के बाद समर्थकों ने लखीसराय में जोरदार जश्न मनाया. हालांकि लखीसराय प्रशासन द्वारा बड़हिया में किसी प्रकार का विजय जुलुस और पटाखा फोड़ना प्रतिबंधित किया गया है.