नालंदा के मिया तालाब में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी

नालंदा- बिहार थाना इलाके के इमादपुर छोटी शेखाना मोहल्ले में मिया तालाब से युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई । शव मिलने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। हालांकि युवक की पहचान नहीं हो सकी है । 

नगर थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले तो तालाब में छहलाता हुआ शव पर नजर पड़ी । इसके बाद पुलिस को सूचना दी । आसपास के लोगों ने शव की पहचान नहीं की है । युवक मानसिक विक्षिप्त है कुछ दिनों से इलाके में घूम रहा था। आशंका है कि तालाब में डूबने से उसकी मौत हुई है ।

शव का पोस्टमार्टम कराकर सदर अस्पताल में पहचान के लिए रखा गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।