छत पर छिपे सांप का जानलेवा हमला! औरंगाबाद में पूर्व मुखिया की पत्नी की दर्दनाक मौत

छत पर छिपे सांप का जानलेवा हमला! औरंगाबाद में पूर्व मुखिया की पत्नी की दर्दनाक मौत

औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड में गुरुवार की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब पूर्व प्रखंड प्रमुख राकेश पासवान की 30 वर्षीय पत्नी संगीता कुमारी की सांप के काटने से मौत हो गई। यह घटना उस वक्त घटी जब संगीता घर की छत पर खाना बनाने के लिए गोइठा (उपला) लेने गई थी। छत पर पहले से ही एक विषैला सांप बैठा था, जिसे संगीता देख नहीं सकी। जैसे ही वह गोइठा लेकर नीचे उतर रही थी, सांप ने उसे डस लिया। 



संगीता ने सांप के काटने के बाद तुरंत घटना की सूचना अपने परिजनों को दी। परिवार वाले उसे आनन-फानन में देव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन दुर्भाग्य से, अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने संगीता को मृत घोषित कर दिया। संगीता की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अस्पताल का कोना-कोना उनकी चीखों से गूंज उठा। मौके पर मौजूद अस्पताल कर्मियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद नगर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर परिजनों को सौंप दिया।



घटना की जानकारी मिलते ही मदनपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पंकज पासवान, जिला पार्षद गायत्री देवी, पूर्व जिला पार्षद अजय पासवान, और पंचायत समिति सदस्य उदय पासवान जैसे जनप्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने रोते-बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया और राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को आपदा राहत के तहत मुआवजा दिलाने की मांग की। बिहार के ग्रामीण इलाकों में सांप के डसने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, खासकर बरसात के मौसम में। सरकार और प्रशासन को इस दिशा में जागरूकता फैलाने और तुरंत उपचार की सुविधा बढ़ाने की जरूरत है ताकि ऐसी घटनाओं से होने वाली मौतों को रोका जा सके।

Editor's Picks