दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से आएंगे बाहर, कोर्ट ने बेल की अर्जी को किया मंजूर
NEW DELHI : लगभग 20 दिन तिहाड़ जेल में रहने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने नियमित जमानत दे दी है। जिसके बाद अब केजरीवाल के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। एक लाख रुपये के मुचलके पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दी है। अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में शराब घोटाले में संलिप्त होने के मामले में जेल भेजा गया था।
इसी माह के दो तारीख को किया था सरेंडर
अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा इलेक्शन के दौरान चुनाव प्रचार के लिए 15 दिन के पैरोल पर रिहा किया था। जिसके बाद दो जून को उन्हें फिर से तिहाड़ जेल भेज दिया गया।
बता दें कि नई दिल्ली वर्तमान में पानी के गंभीर संकट से जूझ रहा है और उनके पड़ोसी राज्यों हरियाणा और हिमाचल प्रदेश ने किसी प्रकार का सहयोग करने से इनकार कर दिया है। ऐसे में दिल्ली सरकार पर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है। अब सीएम के जेल से बाहर आने के बाद इस समस्या का कोई हल मिलने की संभावना है।