मुजफ्फरपुर पहुंची दिल्ली पुलिस, इस बड़े व्यापारी के घर की छापेमारी, जानिए क्या है पूरा मामला

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के एक बड़े व्यवसाई के यहां दिल्ली पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई है। हालांकि दिल्ली पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी में व्यवसाई की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। बताया जा रहा कि आरोपी पुलिस के पहुंचने के पहले ही फरार हो चुका था। 

दरअसल, दिल्ली के पंजाबी बाग थाना में मुजफ्फरपुर के फकुली ओपी थाना क्षेत्र के अरिजपुर गांव के रहने वाले संजीत कुमार के ऊपर चेक बाउंस का मामला दर्ज है। इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस आज जिले के फकुली थाना पहुंची। जहां फकुली थाना पर कागजी कार्यवाही करने के बाद फकुली पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस ने व्यवसाई संजीत कुमार के घर पर छापेमारी की गई।

हालांकि छापेमारी के दौरान व्यवसाई की गिरफ्तारी नहीं हो पाई मामले में बातचीत के दौरान मुजफ्फरपुर पहुंची दिल्ली पुलिस ने बताया कि पंजाबी बाग थाने में दर्ज मामले में आज मुजफ्फरपुर जिले के फकुली ओपी थाना क्षेत्र के अरिजपुर गांव में संजीत कुमार के घर पर छापेमारी की गई।

वहीं छापेमारी के दौरान संजीत कुमार घर से फरार मिले। उन्होंने बताया कि व्यवसाई संजीत कुमार के ऊपर पंजाबी बाग थाने में चेक बाउंस का मामला दर्ज है। जिसको लेकर आज उनके यहां उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई थी।

Editor's Picks