धनकुबेर निकला स्कूल में हथियार छिपानेवाला पूर्व वार्ड पार्षद, इनकम टैक्स की छापेमारी में मिला पांच करोड़ कैश, लॉकर में करोड़ों का सोना
MUZAFFARPUR : अपने स्कूल में हथियार रखने को लेकर गिरफ्तार वार्ड 41 के पूर्व पार्षद विजय झा के पास करोड़ों रुपए कैश बरामद किए गए हैं। साथ ही उसके बैंक लॉकर में भी करोड़ों रुपए का सोना मिलने की बात कही जा रही है।साथ ही कई जमीन के दस्तावेज ओर बैक से जुड़े कागजात को भी इनकम टैक्स विभाग के द्वारा जप्त किया गया है। जिसके बाद से इनकम टैक्स के अधिकारी भी हैरान हैं। हालांकि विभाग की तरफ से इसको लेकर अभी तक अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है।
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर लगातार इनकम टैक्स विभाग को पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा के खिलाफ शिकायत मिल रही थी जिसके बाद इनकम टैक्स विभाग की टीम के द्वारा गुरुवार को अहले सुबह पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा के आवास सहित तकरीबन आधा दर्जन प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने एक साथ छापेमारी शुरू की वही सूत्रो की माने तो अभी तक इनकम टैक्स विभाग के द्वारा की गई कारवाई में पुर्व वार्ड पार्षद के पास से 5 हथियार करोड़ों रुपए कैश ओर बैक लॉकर से भारी मात्रा में सोना बरामद होने की बात सामने आ रही है साथ ही कई जमीन के दस्तावेज ओर बैक से जुड़े कागजात को भी इनकम टैक्स विभाग के द्वारा जप्त किया गया है हालाकी अभी पूरे मामले का आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है।
स्कूल में मिले थे हथियार
इससे पहले पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा के मुसहरी थाना क्षेत्र के कोठिया स्थित स्कूल परिसर से इनकम टैक्स विभाग के द्वारा की गई छापेमारी में पांच हथियार बरामद किया गया था जिसको लेकर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने मुसहरी थाने में पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा के खिलाफ अलग से एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी अब मामले में मुजफ्फरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं दूसरी तरफ वर्तमान वार्ड 41 के वार्ड पार्षद सीमा झा का तबियत ख़राब होने के बाद इलाज कराया जा रहा है।
रिपोर्टर/मणि भूषण शर्मा