आज से पटना एयरपोर्ट और दानापुर से पाटलिपुत्र बस स्टैंड के लिए डायरेक्ट बस सेवा होगी शुरू, लोगों को मिलेगी राहत

PATNA : पटना में पाटलिपुत्र बस स्टैंड तक जाना अब आसान हो जाएगा। आज से पटना जंक्शन और पटना एयरपोर्ट से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के लिए सरकारी सिटी बस का परिचालन बुधवार से शुरू हो जाएगा।

आज से पटना में चार नई रूटों पर बस सेवा शुरू की जा रही है। इसमें दानापुर रेलवे स्टेशन से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, दानापुर से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, पटना एयरपोर्ट से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल और गांधी मैदान से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल शामिल है।

15 दिन का ट्रायल

दरअसल, पटना जिला प्रशासन और बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने स्थल निरीक्षण के बाद शहर के चार स्थानों से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल को जोड़ने के लिए रूट का चयन किया है। इसको अंतिम मंजूरी देने के बाद पायलट प्रोजेक्ट के तहत 1 से 15 फरवरी तक सभी चार नए रूट पर ट्रायल शुरू किया जा रहा है।

इन मार्गों से होकर पहुंचेगी बस

  • दानापुर रेलवे स्टेशन से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल : बस की संख्या - 5 ये बस सगुना मोड़-गोला रोड-पाटलीपुत्र स्टेशन मोड- जगदेवपथ- आशियाना नगर- सचिवालय- इनकम टैक्स गोलंबर-पटना जं.-राजेन्द्र नगर टर्मिनल-एनएमसीएच-धनुकी मोड़-जीरो माइल के बीच चलेंगी।
  • दानापुर से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल : बस की संख्या - 4
  • पटना एयरपोर्ट से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल : बस की संख्या - 2 : ये बस शेखपुरा से जंक्शन होकर जीरो माइल जाएगी।
  • गांधी मैदान से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल : बस की संख्या - 4

25 सीएनजी एसी बसों का परिचालन शुरू
 गांधी मैदान से पांच रूट पर नई 25 सीएनजी एसी बस का परिचालन शुरू हो रहा है। इसमें गांधी मैदान से दानापुर, गांधी मैदान से पटना एम्स, गांधी मैदान से हाजीपुर, गांधी मैदान से मुजफ्फरपुर, गांधी मैदान से बिहार शरीफ शामिल है।