जमुई में मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी, सुरक्षा के किये गए पुख्ता इंतजाम, भारी वाहनों की रहेगी नो इंट्री

जमुई में मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी, सुरक्षा के किये गए पुख्ता इंतजाम, भारी वाहनों की रहेगी नो इंट्री

JAMUI : जमुई में लोकसभा चुनाव के मतगणना कार्य को लेकर जिला प्रशासन और जमुई पुलिस की तैयारी अंतिम चरण में है। कल ही मुंगेर के कमिश्नर संजय कुमार सिंह और DIG संजय कुमार ने मतगणना केंद्र केकेएम कॉलेज का निरीक्षण किया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का भी घूम घूम कर जायजा लिया। मतगणना केंद्र के आसपास धारा 144 लागू  रहेगी। 

मतगणना केंद्र तक पहुंचने वाले रास्ते और जमुई शहर के ट्रैफिक प्लान में भी जमुई पुलिस ने बड़ा बदलाव किया है। 4 जून को अगर आप जमुई शहर आ रहे है तो जान लीजिए जमुई पुलिस का ट्रैफिक प्लान। इस बाबत जमुई पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की सिकंदरा, लखीसराय, खैरा, कटौना बायपास की ओर से आने वाले भारी वाहनों पर 4 जून को सुबह 4 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक नो एंट्री जारी रहेगी। इसके अलावा अतिथि प्लेस से रजिस्ट्री कचहरी तक, केकेएम कॉलेज रोड, कचहरी चौक से झाझा बस स्टैंड तक नो पार्किंग एरिया घोषित किया गया है। इन सभी रास्तों में वाहन पड़ाव पूरी तरह वर्जित कर दिया गया है। 

जमुई पुलिस द्वारा वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था भी कर दी गई है। महिसौरी चौक के तरफ से आने वाले वाहनों को होटल निर्मला के पीछे पार्किंग स्थल बनाया गया है। वही जमुई स्टेडियम, कॉपरेटिव बैंक कैंपस, झाझा बस स्टैंड, सदर प्रखंड कार्यालय कैंपस और सरकारी बस स्टैंड कैंपस को भी पार्किंग स्थल बनाया गया है। ताकि जमुई शहर में आने वाले लोगो को पार्किंग को लेकर कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े। 

जमुई पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शौर्य सुमन ने जमुई वासियों से इस कार्य में सहयोग की अपील की है साथ ही आश्वासन दिया है की जमुई पुलिस सैदव आपकी सेवा में तत्पर रहेगी। वही जमुई डीएम राकेश कुमार ने भी जमुईवासियो से सहयोग की अपील की है।

जमुई से सुमित की रिपोर्ट

Editor's Picks