औरंगाबाद में श्रेया हत्याकांड को लेकर परिजनों से मिले डीएम और एसपी, दोषियों को कठोर सजा दिलाये जाने का दिया आश्वासन
AURANGABAD : औरंगाबाद के डीएम और एसपी आज नबीनगर पहुँचे। जहां उन्होंने श्रेया के परिजनों से मुलाकात की और उनका पक्ष जाना। हालांकि इस बीच डीएम और एसपी के आने की सूचना जैसे ही लोगो मिली। बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए और श्रेया हत्याकांड का जल्द खुलासा तथा दोषियों के फांसी की मांग की जिद पर अड़े रहे। इस बीच उन्हें भारी विरोध का भी सामना करना पड़ा।
लोगों की नाराजगी इस बात को लेकर ज्यादा थी कि पुलिस इसे लगातार आत्महत्या क्यों बता रही थी। आक्रोशितों का कहना था कि शव को देखने से ही साफ पता चल रहा था कि नाबालिग श्रेया की बड़ी ही बेरहमी से हत्या की गयी है। इस बीच डीएम श्रीकांत शास्त्री ने लोगो को आश्वस्त किया कि बेसरा रिपोर्ट को जांच के लिये भेजा रहा है उसके लिये आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आ जाने के बाद पूरा मामला उजागर हो सकेगा। उन्होंने मामले के दोषियों को कठोर सजा दिलाये जाने का परिजनों को आश्वासन भी दिया। बता दें की इसके पहले भी पूर्व सांसद आनंद मोहन और बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू भी मृतिका श्रेया के परिजनों से मुलाक़ात कर चुके हैं।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट