dowry murder : औरंगाबाद में सोने की चेन के लिए नवविवाहिता की हत्या, पांच महीने पहले शादी हुई थी, वारदात के ससुराल के सभी लोग फरार

dowry murder : औरंगाबाद में सोने की चेन के लिए नवविवाहिता की हत्या, पांच महीने पहले शादी हुई थी, वारदात के ससुराल के सभी लोग फरार

AURANGABAD : शादी के महज पांच महीने बाद ससुराल में नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। बताया गया कि उसका पति सोने की चेन की डिमांड कर रहा था। मौत से एक दिन पहले नवविवाहिता ने अपने पिता को फोन पर इसकी जानकारी दी थी। इसके बाद उसकी मौत की खबर सामने आई। परिजनों को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि जिस बेटी को वह डोली में बिठाकर विदा कर रहे हैं, उसे अर्थी पर देखना पड़ेगा. सोमवार को संदिग्ध अवस्था में रेणु का शव ससुराल में मिला. जिसके बाद मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है

मामला औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नघारा गांव की है। मृतका की पहचान रोहित कुमार साव की पत्नी रेणु कुमारी के रूप में हुई है. मृतका का मायका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही पिपरा गांव में था.इसी साल 18 अप्रैल को बड़े ही धूमधाम से रेणु की शादी हुई थी।

शादी के पांच महीने बाद ही नवविवाहिता की मौत से लोग हैरान है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं नवविवाहिता के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.वहीं इस घटना की सूचना मायके वालों को पड़ोसियों द्वारा दी गई. सूचना के बाद पहुंचे मायके वालों ने देखा कि ससुराल वाले घर से फरार हैं. जबकि शव घर में पड़ा हुआ है. 

इधर पुलिस ने शव के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पुरी कर परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि एक नवविवाहिता का शव बरामद किया गया है. इस संदर्भ में जांच-पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएंगी.


Editor's Picks