बगहा में गर्भाशय के ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने महिला के आंत में लगाया टांका, परिजनों ने जमकर किया बवाल
BETTIAH : पश्चिम चम्पारण के नरकटियागंज के एक निजी क्लिनिक में महिला का ऑपरेशन कर डॉक्टर ने आंत सील दिया। जिसके बाद महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान परिजनों ने नंदपुर ढाला के पास नीतु सर्जिकेयर अस्पताल के कर्मियों व चिकित्सकों पर गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है। वहीँ चिकित्सक ने महिला के परिजनो को धमकी दी है। हंगामा की सूचना पाकर शिकारपुर पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी है।
घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की नरकटियागंज नगर के रामपुर गांव निवासी अनीता देवी का नीतु सर्जिकेयर अस्पताल के झोला छाप डॉक्टर प्रमोद कुमार के गलत ऑपरेशन से महिला मरीज की हालत बिगड़ गई तो मरीज के परिजनो ने जमकर हंगामा किया l
परिजनों ने बताया कि मेरे मरीज के गर्भाशय के ऑपरेशन के दौरान उसके आंत में टांका लगा कर सील दिया गया हैl जिससे मरीज की स्थिति खराब होने का आरोप लगाते हुए परिजनो ने जम कर हंगामा किया l परिजनो के हंगामा के बाद अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मियों में अफरा तफरी मच गयीl अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजो के परिजनो के साथ साथ आस पास के लोगो की भारी भीड़ अस्पताल में जमा हो गयी l
पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआl परिजनों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग किया हैंl बता दें की पश्चिम चम्पारण में आए दिन झोला छाप डॉक्टर के चलते लोग मरते हैं या उनकी बिमारी बढ़ जाती है। फिर भी जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन की इस तरफ ध्यान नहीं जाता है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट