Gaya news : माँ-बेटी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में 9 लोग दोषी करार, 17 मार्च को सुनाई जाएगी सजा

GAYA : जिले के कोंच प्रखंड के सोनडीहा गांव में मां व बेटी के साथ हुए दुष्कर्म के मामले की कोर्ट में सुनवाई हुई.  जिसमें 9 लोगों को दोषी करार दिया गया है. सभी दोषियों को 17 मार्च को सजा सुनाई जाएगी. 

इस संबंध में एपीपी सुनील कुमार ने बताया कि सोनडीहा गांव के 13 लोगों पर मां-बेटी के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में मुकदमा किया गया था. जिसमें 4 लोगों को निर्दोष होने के कारण बरी कर दिया गया. जबकि 9 लोगों को दोषी पाया गया है. उन्होंने कहा कि स्पेशल पास्को एडीजी-7 के न्यायालय में सजा की बिंदु पर सुनवाई हुई. सभी आरोपियों को 17 मार्च को सजा सुनाई जाएगी.

गौरतलब है कि 13 जून वर्ष 2018 की रात्रि जिले के कोंच प्रखंड में एक ग्रामीण चिकित्सक अपनी पत्नी व बच्ची के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. इसी बीच रात्रि में कुछ लोगों ने उन्हें जबरन रुकवा दिया. इसके बाद पिता के हाथ-पैर बांध दिए और पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. जबकि उनकी नाबालिग बच्ची के साथ भी एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया. इसके बाद सोनडीहा गांव के 13 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. तब से यह मामला गया व्यवहार न्यायालय में चल रहा था. 2 वर्ष बाद सजा के बिंदु पर सुनवाई हुई और 9 लोगों को दोषी पाया गया. जिसके बाद आगामी 17 मार्च को सभी को सजा सुनाई जाएगी. 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट