बिजली विभाग के इंजीनियर की असमाजिक तत्वों ने जमकर की पिटाई, गंभीर हालत में लाए गए अस्पताल

SIWAN :सीूवान के दारौंदा से बड़ी खबर आ रही है जहा दरौधा के बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता शाकिल अहमद को दारौंदा प्रखंड के पांडेपुर चकरी मे असमाजिक तत्व के लोगों ने जमकर पटाई कर दिय। जिसमें बर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता शाकिल अहमद को सीवान सदर अस्पताल लाया गया।
मामले में जो बात सामने आई है, सहायक ्अभियंता यहां पर बिजली चेकिंग के लिए गए थे। इसी दौरान बिजली बिल को लेकर बवाल हुआ था.धीरे धीरे मामला इतना तुल पकड़ लिया कि खूनी संघर्स में तब्दील हो गया । इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस प्रशासन को मिली मौके पर पुलिस पहुंच घटनाक्रम कि जांच करने में जुटी गईं है ।