औरंगाबाद में कच्चा मकान गिरने से बाल बाल बचे घरवाले, मलबे में दबने से तीन बकरियों की हुई मौत

औरंगाबाद में कच्चा मकान गिरने से बाल बाल बचे घरवाले, मलबे में दबने से तीन बकरियों की हुई मौत

AURANGBAD : औरंगाबाद में इन दिनों रूक-रुककर हो रही बारिश के बीच कच्चा मकान गिर जाने से घरवाले बाल बाल बच गए। लेकिन एक मकान के मलबे में दबने से तीन बकरियों की मौत हो गई। वही घर में रखा खाद्य सहित अन्य सामग्रियां बर्बाद हो गई। बचे सामान को लेकर परिवार ने पड़ोसी के घर पर रात बिताई है। 

यह मामला फेसर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव की हैं। बारिश के बीच शुक्रवार की रात नाथुन पासवान घर के एक कमरे में सो रहे थे। कमरे के पास ही उनकी तीन बकरियां खूंटे पर बंधी थी। देर रात अचानक मकान भरभरा कर बकरियों पर ढह गया। 

गनीमत रही की परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरों में सो रहे थे। रात में हुई धमाके की आवाज सुनकर आस पड़ोस के ग्रामीण नाथून के घर पहुंच गए। जहां पशु मकान मलबे में दबे हुए थे। ग्रामीणों व परिवार के सदस्यों ने मलबे में दबे बकरियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक चारों की जान निकल चुकी थी। 

इसी क्रम में उस गांव निवासी मुनारिक साव के कच्चा मकान की दीवार गिर गई। हालांकि किसी को कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। इधर थानाध्यक्ष सुरज कुमार ने बताया कि हादसे की जानकारी हुई है, आगे की कार्रवाई की जाएंगी।

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Editor's Picks